Sunday, 9 February 2014

DAL,BHAT AUR CHOKHA...

dedicated to all दाल ,भात और चोखा eaters and makers........

दाल,भात और चोखा,
कभी न दे धोखा,
भैया दाल ,भात और चोखा|
रात को खाकर इसको सोता ,
दिन भर बस भूख में रोता ,
धीरे -धीरे इसने पुरे शरीर को सोखा ,
दाल ,भात और चोखा,
भैया दाल ,भात और चोखा |
फोटो खींचाकर मैं खुश होता ,
मैसेज में जब रोमांस बोता,
लड़कियां कहती बस कर अभी ,
शरीर तेरा धीरे -धीरे हड्डियों में खोता ,
दर्द है!
गुसलखाने में भी अब कुछ न होता ,
दाल ,भात और चोखा ,
भैया दाल ,भात और चोखा |
सरकार ने नया बिल है पास किया ,
दाल ,भात ,चोखा खाने वाले को रिजर्वेशन मिलेगा ,
लाइन मारने पर कन्सेशन मिलेगा ,
यह सुनकर मैं काफी खुश होता ,
दाल,भात और चोखा ,
भैया दाल ,भात और चोखा |

No comments:

Post a Comment