Monday, 15 December 2014

GALE MIL

कपिल का शो देखा ?
शाहरुख़ और काजल  कितने अच्छे लग रहे थे ।
खाक अच्छे अंदर की बात जानते हो ?
राज ने सिमरन को तीन बार पलट कहा ,
सिमरन नहीं पलटी ,
पूछने पर कहा सरसों के खेत की बू आती है ।
फिर क्या था राज ने फटाक से मार्केटिंग का deo लगाकर ,
पहुंच गया कपिल के शो ,
अब देख दोनों खुश हैं ।
हर जगह दिमाग घुसेड़ना जरुरी है ?
और तुम जो फोकटिया दिल लेकर घूमते हो ,
एक भी मिली ?
मैं तुम्हें क्यों बताऊँ ?
मतलब ज़नाब को इश्क़ हो गया है ।
हाँ हुआ तो ?
तो इस बार क्या बोली ?
बोली तुम mbbs नहीं हो ।
भाई mbbs  नहीं ambitious,ambitious नहीं हो ,
रहने दो तुम ,तुमसे न हो पायेगा ।
भगत जी कह भी गये की,
 प्यार का medium अंग्रेजी हो गया ।
और लड़की को चाँद मत बोला करो ,
क्यों न बोलें ?
उन्हें अच्छा लगता है ।
घंटा अच्छा लगता है ,
साइंस तरक्की कर गया है ,वो कंफ्यूज  जाती हैं ।
की मेकअप तो अच्छा कर के गयी थी ,फिर इसे गड्ढा कैसे दिख गया ?
सही बोल रहे हो मैं outdated  गया ,
अब सेंटी मत हो ,
हम हुनर आज़माते हैं ,तुम जिगर आज़माते हो
गले मिल ।


No comments:

Post a Comment