Aaj aap pe kuch nahi likhunga,aaj hum apne Bihar pe likhenge,apne vikramsila train ke safar pe likhenge. To hum baithe apne seat par aur yatra suru hui... Hmare humsafar the ek parivar jo Bhagalpur ke rehne wale hain par sayad ab delhi me bas gaye...parivar me pati,patni unke 2betiyan aur ek beta.अंकल चुपचाप शांत से बैठे थे बादबाकी गप्पों में मशगूल और हम "pride एंड prejudice" को पढ़ने की कोशिश ।तभी अंकल की एक बात ने मेरे दिल को छू गयी। वो अपनी पत्नी की और इशारा करके बोल रहे थे "के कहता है कि भूख के लिए खाना का होना जरुरी है,हम्मे त दिन भर एकरा देखिये त हमरा भूखे न लगे। कितनी आसानी से कर दिया अंकल ने अपने प्यार का इज़हार सब के सामने,काश भगवान सब को इतनी हिम्मत दें। दूसरी घटना जो हमे हँसने पे मज़बूर कर दिया वो ये है कि,भाई बहिन एक दुसरे को खिजला रहे थे,चत्तु-चट्टी कहकर ।तभी उसकी दूसरी बहिन बोली चत्तु-चट्टी नहीं अब हम बिहार में हैं बकलोल बोलो।गज़ब का रसिक अंदाज़ था उसके लहज़े में,थेट ग्वारों वाली एकदम हमारे लिट्टी-चोखे की तरह। मैं अब गाना सुन ने लगा ,अचानक सीट से उठ कर गेट की तरफ जाने लगा ...नशे सी चढ़ गयी होये...मेरे ईरफ़ोन से आवाज़ आने लगी।मैंने दोनों तरफ के गेट को पूरी तरह से खोल दिया और फिर नाचने लगा। फिर गाना ख़तम मैं भी रुका और एक एहसास मुझसे टकराई अम्बुज पिछली बार कब पागलों की तरह नाचे थे। फिर मेरी नज़र मोबाइल पे गयी मेरे बिहार वाले सिम के टावर से "R" हट गया था। हमारा बिहार आ गया था। यहाँ की हवाएं संगीत बजाती है और हमारा दिल नाचता है,बस इतना सा है रिस्ता हमारा अपने बिहार के साथ। delhi में ग्लोबल बना फिरता हूँ ,पर यहाँ रीजनल होना चाहता हूँ ,बेगूसराय,पटना,मुंगेर का होना चाहता हूँ...बिहार का होना चाहता हूँ ।पर एक बात है हमारे बिहार की इसने हमे खुली छूट दे रखी है गन्दगी फ़ैलाने की,बिहारी जहाँ तहाँ गन्दगी फैलाते रहते हैं। पर इस मामले में हम अपने बिहार से बगावत करते हैं और कसम खाते हैं कि मैं बिहार को गन्दा नहीं करूँगा। हाँ मैं अकेले ये करना चाहता हूँ,मैं अपने प्यार का इज़हार किसी और से जताना नहीं चाहता।डर लगता है लोग हँसेंगे एक बिहारी को बिहार से प्यार हो गया। पर तुम्हे कह सकता हूँ की हमारे रांची को गन्दा मत करनाे क्योंकि आप हमें बिहार सी लगती हैं।
बगावत से याद आया "नशे में कौन नहीं है हमे बताओ जरा। नशा शराब में होती तो नाचती बोतल।" एक dj पर Asha जी और किशोर जी हमारी सरकार की कह के ले रहे थे ।😎
बगावत से याद आया "नशे में कौन नहीं है हमे बताओ जरा। नशा शराब में होती तो नाचती बोतल।" एक dj पर Asha जी और किशोर जी हमारी सरकार की कह के ले रहे थे ।😎