हमने खेतों को लहलहाते देखा ,
नदियों को कलकल , छलछल बहते ,
आसमान को नीला देखा ,
मेहनतकशों के चेहरों पर संतोष का पसीना ,
और न जाने कितने चिड़ियों की चहचहाहट सुनी ।
पर ए अधर्मी पापी मनुष्य, तुम कहाँ से आए ?
जिसने सिर्फ
सिकन, मायूसी और असंतोष देखा ,
खेतों को बंजर देखा ,
आसमान को काला देखा ,
पसीने वालों को जमीन पर रेंगते देखा ,
और चिड़ियों को आसमान में उड़ते वक़्त ,
बंद पिंजरों में देखा ।
नदियों को कलकल , छलछल बहते ,
आसमान को नीला देखा ,
मेहनतकशों के चेहरों पर संतोष का पसीना ,
और न जाने कितने चिड़ियों की चहचहाहट सुनी ।
पर ए अधर्मी पापी मनुष्य, तुम कहाँ से आए ?
जिसने सिर्फ
सिकन, मायूसी और असंतोष देखा ,
खेतों को बंजर देखा ,
आसमान को काला देखा ,
पसीने वालों को जमीन पर रेंगते देखा ,
और चिड़ियों को आसमान में उड़ते वक़्त ,
बंद पिंजरों में देखा ।
mast bro ! :)
ReplyDeleteTHANX BHAI........;)
ReplyDeleteTHANX BHAI........;)
ReplyDeleteNyc 1...
ReplyDelete