Monday, 4 November 2013

TERI TASVEER KO FIR SE MAINE DEKHA THA.

तेरी तस्वीर को फिर से मैंने देखा था ,
ज़ुल्फ़ों के बिखराव को ,
तेरे हंसी के बेबाकपन को ,
चेहरे की मासूमियत को ,
तेरे आँखों की नशीली फरियाद को ।
मर ही तो गया था मैं ,
खुदा कि कारीगरी की सबसे खुबसूरत चाँद पर ।
पर अचानक तुझसे मिलने का ख्याल आया ,
सोचा तेरी यादों में मरने से अच्छा है ,
तेरी सांसों में जीयूं ,तेरी सांसों में मरुँ ।
तेरी ज़ुल्फ़ों से खेलूं ,तेरी हंसी से कुछ हंस कर बोलूं ,
तेरी आँखों कि नशीली फरियाद को मैं मरते दम तक न भूलूँ ।
इसलिए तो मैंने तेरी तस्वीर फिर से देखा था ,
फर्क बस इतना था कि वो मेरे अब दिल में उतर आये  थे । 

TRISHNA

दिल की गहराई मैं डूबी थी दो चार बातें,
सामने वो आयी हौले से मुस्कुरायी,
कहा कैसे हो ?
कोई मिली या डूबे हुए हो किसी कुमारी के ख्यालों में,
जो तुम्हें समझे और तुम उसे,
जज्बातों के ढेर में उलझे हुए,उस पटना की लड़की के ख्याल में,
जिसकी अब शादी हो गयी.
या फिर ताक रहे हो कि कोई मिल जाए उस सड़क के किनारे,
जो दे सके तुम्हारी नज़रों का जवाब अपनी झुकती नज़रों से,
या फिर बौखलाए हुए हो, की चंद लफ्ज़ किसी को बता पाऊं,
अपने दिल की जबानी से.
मैं सामने बैठी हूँ, फर्क बस इतना है,
की तुम अब भी ताक रहे हो सड़क के उस पार,
उस तृष्णा की चाह लिए,
बैठे हो गुमसुम,
धडकनों का गुबार लिए, कचोटती साँसों का हाहाकार लिए!1

PADHAI

और भाई सब कुछ ठीक है ,
या फिर डूबे हुए हो सलमा ,सुषमा के ख्याल में ,
माँ बाप के सपनों के गला रेत प्रतियोगिता में फिर से अव्वल आये हो ,
जो दोस्तों को शराब ,कबाब खिलाये जा रहे थे ?
क्या कहा इन छोटी- मोटी चीजों से तुम्हारा कोई सरोकार नहीं है ,
ओ ,तुम तो लम्बी कश पर कश लगाने वाले सुट्टेबाज हो|
हाँ ,वो तो है ही पर जब तक एक शाम डिस्को में हो-हो हनी सिंह पर नांच नहीं लेते तो मन नहीं लगता
हो -हो हनी सिंह ?
आप नहीं समझिये गा ,ये अपना देसी वर्जन है |
और किस -किस चीज की लत पाल बैठे हो इस जवानी में ,
जी बस कुंवारी कन्याओं को तारने का शौंक है ,
लड़की हंसी तो फंसी |
मतलब बहुत बड़े लफुए हो ,
जी लफुआ ?
भई कुछ नहीं लड़की पटाने वाले फील्ड में सचिन तेंदुलकर को लफुआ कहते हैं|
आप भी न झूठ -मूठ की तारीफ करते हैं ,
क्या करें मुफ्त में तारीफ करने की आदत सी हो गयी है |
कैसे पटाते हो लड़की ?
जी शायरी करते हैं ,
"तेरे हुस्न का हुक्का बुझ गया ,
एक हम हैं की गुरगुराये जाते हैं",
वाह तुम तो ग़ालिब को भी पछाड़ दिए |
पढाई -लिखाई करते हो ?
पढाई -लिखाई तो मूर्खों का काम है , हम तो विद्वान हैं ,
ठांस के बियर पीते हैं और कुम्भकरण की तरह सोते हैं |
बीडी पीजिएगा? रिक्सावाला से मांग कर लाये हैं,
वैसे आप क्या करते हैं?
अरे कुछ नहीं,तुम नहीं समझोगे |
बताइए ना.....
वही मूर्खों वाला काम "पढाई"|
Like ·  · Promote · 

Thursday, 21 February 2013

MOHALLE KA PYAR

मोहल्ले का प्यार ,न जाने कितने बीमार ।
सुबह हुई आंखें चार ,शाम को हुआ इकरार ,
शुरु हुई ताका - ताकि ,
और न ख़त्म होने वाला इंतज़ार ,
हुई फिल्मों की फंतासी चालू ,
शाहरुख़ बना मैं ,काजल की है दरकार ,
मिल जाने पर आपको भी खुश कर देंगे सरकार ,
मोहल्ले का प्यार ,न जाने कितने बीमार ।
आपा -धापी में एक लड़की पसंद आयी ,
आंखें लड़ी ,बातें बढ़ी ।
फिर क्या था
कल से सोसाइटी में अपनी इज्ज़त बढ़ी ।
शुरु हुआ ख्वाबों का सिलसिला ,
चाँद तारों को तोड़ने की बातें ,
और कभी न जुदा होने की कसमें खाते ,
वो मेरी सोना और मैं  उसका यार ,
मोहल्ले का प्यार ,न जाने कितने बीमार ।
समस्या खड़ी हुई घर में ,
नालायक नाक कटा देगा शहर में ,
हुई मेरी बाप से तकरार ,
और न चाहता हुए भी करना पड़ा
घर का बहिष्कार ,
मोहल्ले का प्यार ,न जाने कितने बीमार ।
कहते हैं जब पेट नहीं पलता
तब दिल नहीं दिमाग है चलता ।
आ गया हूँ लौटकर ,माँ मुझे माफ़ करो ,
खाना दो गरम -गरम ,आ गयी मुझको शरम ,
बिछा दो ज़रा चारपाई ,दबा दो मेरा पैर ,
और पापा से कह देना वो करे न मुझसे बैर ,
उनका है मुझ पर पूरा अधिकार ,
गलती करूं तो लगा दें दो -चार फटकार ,
मोहल्ले का प्यार ,न जाने कितने बीमार ।
शायद  सुधर चूका था मैं
माँ -पापा भी खुश थे ,
फिर एक दिन फोन की घंटी बजी ,
आवाज आयी जानू ,फिर मैं मानू  या ना मानू ,
अब मुझको है बस उसका ऐतबार ,
मोहल्ले का प्यार ,न जाने कितने बीमार ।
भाग रहा था लड़की को लेकर ,
पर पकड़ा गया बीच सड़क पर ,
शुरु हुई गाली -गलोज ,मार - पिटाई ,
फ़ोन हुआ पुलिस की गाड़ी आयी ।
किडनैपिंग का हुआ केस दर्ज ,
प्यार बन गया मेरे लिए बस एक मर्ज ।
दुनिया की हर सजा का मैं हक़दार ,
माँ और पापा का मैं गुनेहगार ,
काटती है मुझे इस जेल की दीवार ,
अब भी कहता हूँ
वो मेरी सोना और मैं उसका यार ,
मोहल्ले का प्यार ,न जाने कितने बीमार । 

Wednesday, 6 February 2013

TU HI ACCHI HAI.

हर इक शमां को रंगीन बना तू रूठ जाता है ,
हर नाता है जो मुझसे वो तेरा क्यों टूट जाता है ।
न रुकता हूँ ,न झुकता हूँ बस आगे ही बढ़ता  हूँ ,
समंदर पार पाने को तेरी मैं राह तकता  हूँ ।
तेरी हर बात अच्छी है ,तेरी हर राग अच्छी है ,
तुझसे मेरी हरेक मुलाकात अच्छी है ।
गर तू न होती तो कैसे बयां करता ,
की मेरे दिल में दबी हरेक जज्बात अच्छी है।
किले के मुनेरों पर चढ़ मैं चीख यह कहता ,
की तेरे नस्ल की हरेक ज़ात  अच्छी है ।
गर हो भी जाये तू बेनाम दुनिया से ,
ज़न्नत की किताबों में तू गुमनाम अच्छी है ।
कलम की चोट पर कहता ,किताबों की सजावट से ,
जमाना झूम कर चलता इतिहासों की इबादत से ।
सच्ची भक्ति है मेरी तेरे ही चढ़ावों से ,
समर्पण प्राण करता हूँ तेरे ही रिवाजों से ।
तमन्ना है की तुझको मैं  हर मोड़ पर पाऊँ ,
शब्दों की कसौटी पर तेरा झंडा लहराऊं ।
गुलिस्तां है ये रौशन तो गुल तू ही सच्ची है ,
हिंदुस्तान के धरती पर हिंदी तू ही अच्छी है ।

Sunday, 3 February 2013

MAYUSI

हमने खेतों को लहलहाते देखा ,
नदियों को कलकल , छलछल बहते ,
आसमान को नीला देखा ,
मेहनतकशों के चेहरों पर संतोष का पसीना ,
और न जाने कितने  चिड़ियों की चहचहाहट सुनी ।
पर ए अधर्मी पापी मनुष्य, तुम कहाँ से आए ?
जिसने सिर्फ
सिकन,  मायूसी और असंतोष देखा ,
खेतों को बंजर देखा ,
आसमान को काला देखा ,
पसीने वालों को जमीन पर रेंगते देखा ,
और चिड़ियों को आसमान में उड़ते वक़्त ,
बंद पिंजरों में देखा ।

DOOR NA JAO

मन बावला कुछ करना चाहता है ,
तन अलसाया कुछ कर नहीं पता है ।
भटकती राहों में गुमनाम सपनो के संग ,
अंधेरी मंजिल को पाना चाहता है ।
होश में लाऊं पर जल्दी क्या है ,
ख्वाईशें पूरी नहीं होती ,बिखराव जो इतना है ।
ठहरूं कहाँ पर कोई तो बताये ,
अनजान मंजिल तक कोई तो पहुंचाए ,
एक साथी चाहता हूँ ।
पर मौन है वो ,ना जाने कौन है वो ?
सामने तो आओ ,मुझमें समाओ ,
प्रेम पिपासित मेरा मन ,
कब से तुम्हारी राह  तक रहा है ।
आओ -आओ दूर न जाओ ,आओ -आओ दूर न जाओ ।
                          

CHITRA

चरित्र  की  चित्रा  में  हर  चित्र  को  तोलता हूँ ,
मेरी  क्या  मजाल  जो  किसी से  बोलता  हूँ ,
चुप हूँ , खामोश हूँ , मौन  हूँ  तुम्हारे  लिए ,
इस  बात  से अनजान तुम , यूँ ही  इतराये  हुए ,
तुम्हे  मैं  महसूस  करता  तुम्हारे  इक  नाम से,
चरित्र  की  चित्रा  में  तुम  इसे  दफनाये  हुए ।
बेगैरत  था  जो  मैंने  तुम्हे दिल  से लगाया ,
मुझे क्या पता था  तूने  मुझे  हर  मोड़  पर  जलाया ,
तेरे  इक  नाम से  मुझे  अब  डर  लगता  है ,
चरित्र  की  चित्रा  का  ना  जाने  हर  चित्र ,
क्यूँ  दाग-दाग  सा  लगता  है ..............।